Big news

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले कई जिलों में ED की दबिश…

इंपेक्ट डेस्क.

विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिले में आज ईडी ने रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के तिल्दा नेवरा में अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। वहीं, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग समेत बिलासपुर में ईडी की रेड कार्यवाही हुई है। कोरबा में भाजपा नेता और राइस मिलर गोपाल मोदी और उसके भाई के घर पहुंचने के खबर है।

बताया जा रहा है कि सुबह दो अलग-अलग गाड़ियों से राजेश अग्रवाल के ठिकाने पर ED के अधिकारी पहुंचे। इस टीम में आधा दर्जन अधिकारी शामिल है। तिल्दा नेवरा में अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर भी ईडी की दबिश की खबर है।

error: Content is protected !!