Saturday, January 24, 2026
news update
National News

कैथल में दिवाली से पहले एक परिवार की खुशियां मातम में बदली, महज 12 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ दिया

कैथल
हरियाणा के कैथल जिले में दिवाली से पहले एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। मायापुरी कॉलोनी के 12 वर्षीय हर्ष आलोक को खेलते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक हर्ष आलोक अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। वह 12 साल बाद मन्नतों से पैदा हुआ था और महज 12 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ दिया।

सदमे में परिवार
मृतक के मामा ने बताया कि हर्ष आलोक आठवीं कक्षा में पढ़ता था। हर्ष आलोक अपनी नई स्कूटी चला रहा था तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें हर्ष आलोक की जान चली गई। इस हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं लड़के के पिता अपने बेटे के मरने का सदमा सहन नहीं कर पा रहे जोकि बार-बार बेहोश हो रहे है। दिवाली से पहले मिले इस सदमे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया।

जांच में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी पारस कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जिसमें बच्चे को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!