Friday, January 23, 2026
news update
District Bastar (Jagdalpur)

बस्तर की रचना ने किया कमाल : बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के एल्बम ‘तेरा मेरा नाता’ के लिए लिखे गाने…

इम्पैक्ट डेस्क.

जगदलपुर। बस्तर की रहने वाली रचनाकार रचना मिश्रा लगातार सफलता की सीढ़ियां चल रही है। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ काम किया है और अब उन्होंने हिमेश के एल्बम ‘तेरा मेरा नाता’ के लिए गाने लिखे हैं।


रचना ने बताया कि फिलहाल वो मुंबई में बॉलीवुड के लिए काम कर रही है। उनके दो एल्बम पहले भी आ चुके हैं। हिमेश का नया एल्बम शुक्रवार को रिलीज हुआ है। इस एल्बम सांग को पहले ही दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही यह सभी ऑडियो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। हिमेश रेशमिया ने इस एल्बम को अपने यूट्यूब चैनल हिमेश रेशमिया मेलोडी पर रिलीज किया है।

रचना मिश्रा की शिक्षा बाल विहार स्कूल से हुई है। उनका मायका महादेव घाट रोड पर स्थित है। यह पिछले 10 साल से रायपुर में रह रही हैं लेकिन फिलहाल पति के व्यापार के चलते हैदराबाद मैं है मुंबई में भी उनका घर है और वे बॉलीवुड में काम के सिलसिले में वहां आते जाते रहते हैं रचना का कहना है कि बस्तर से ही उन्होंने अपने लेखन की शुरुआत की है इसलिए बस्तर उनके लिए हमेशा खास जगह रखता है।

error: Content is protected !!