BASTAR BIG NEWS: धमतरी-कोण्डागांव रेलमार्ग का होगा सर्वे, रावघाट का डीपीआर जुलाई तक… बस्तर को मिलेगी दो रेललाइन रेलमंत्री ने बस्तर को दी सौगात…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
दोनों ओर से होगा रावघाट रेलमार्ग का निर्माणरेलमंत्री ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म में साझा की जानकारी
इम्पेक्ट न्यूज़। जगदलपुर।
जगदलपुर-भुवनेश्वर ट्रेनअब पुरी तक विशाखापटनम-बैलाडिला एक्सप्रेस
मां दंतेश्वरी के नाम पर दुर्ग-जगदलपुर ट्रेन फिर से
शुरू होगी जगदलपुर . रेल मार्ग से बस्तर को रायपुर से जोड़ने वाली प्रस्तावित रावघाट- जगदलपुर रेललाइन परियोजना को लेकर गुरुवार को दिल्ली के रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से राजनांदगाव सांसद संतोष पांडे व् पूर्व मंत्री केदार कश्यप तथा पूर्व विधायक संतोष बाफना ने मुलाकात की।
रेल मंत्री वैष्णव ने रावघाट रेल लाइन विस्तार में आ रही रुकावट को दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जगदलपुर से रावघाट रेललाइन विस्तार के लिए जुलाई माह तक नया डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा। इसके अलावा इसका निर्माण शीघ्र हो सके इसलिए दोनों छोर से रेलवे ट्रैक बिछाने का काम किया जाएगा।
इतना ही नहीं यह ट्रैक अलग अलग पैकेट बनाकर पूर्ण किए जाएंगे ताकि एक ही कांट्रेक्टर के जिम्मे यह न हो साथ ही रेलमंत्री ने धमतरी – कोंडागांव रेलमार्ग के भी सर्वे पर भी सहमति व्यक्त करते हुए रेल अधिकारियो को निर्देश जारी करने को कहा.ज्ञात हो कि 140 किमी लंबी इस रेल ट्रैक का निर्माण 2600 करोड़ रुपए की लागत से होना है।

यह पुराना डीपीआर है पूर्व में इसका निर्माण बीआरपीएल ( बस्तर रेल प्राइवेट लिमिटेड ) द्वारा किया जाना था लेकिन अनावश्यक विलम्ब और घोटाले के कारण यह परियोजना का काम शुरू नहीं हो पा रहा था इसलिए रेलमंत्री ने इस कार्य को बीआरपीएल से लेकर रेलवे की खुद की निगरानी में बनवाने का निर्णय लिया है इसलिए इसका नया डीपीआर बनवाया जा रहा है।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को रेलवे के twitter व फेसबुक account में यह जानकारी साझा की हैबस्तर के सभी सात जिलों के लोग होंगे लाभान्वित ….सांसद संतोष पांडे ने बताया कि धमतरी से कोंडांगांव तक जिस नए रुट के सर्वे को रेल मंत्री ने अपनी सहमति दी है। यदि यह मार्ग बनता है तो इससे बस्तर के संभाग केकांकेर,कोंडागांव,जगदलपुर, नारायणपुर दंतेवाड़ा बीजापुर और सुकमा सभी. सात जिलों के 10 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
रेलवे के नक्शे में कोंडागांव बड़ा जंक्शन तथा जगदलपुर तक रेल कनेक्टिविटी का नक्शा ही बदल जाएगा। यह बस्तर में रेल सुविधाओं के लिए गेमचेंजर साबित होगा।पूर्व में बोराई तक चलती थी ट्रेन ..रेल मंत्री वैष्णव ने जो धमतरी – कोंडागांव रेल मार्ग के सर्वे को मंजूरी दी है वहां purv में नेरो गेज लाइन थी यहाँ धमतरी से कुरूद मेघा, दुगली, पेंड्रा, साकरा, नगरी, फरसिया, एलाव्ली, बोरई होकर लिकमा तक जाती थी।
जिससे लकड़ी परिवहन की जाती थीओम माथुर की विशेष भूमिका. …पूर्व विधायक संतोष बाफना ने बताया कि बस्तर की रेल परियाजनाओ को आगे बढ़वाने में भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर का विशेष योगदान है उनके बस्तर प्रवास के दौरान यहाँ के लोगो ने इस परियोजना के महत्व को बताया तो उन्होंने कहा था कि इस संबंध में वे रेलमंत्री से चर्चा करेंगे.उन्होंने रेलमंत्री से चर्चा कर हमारे प्रतिनिधि मंडल से मिलवाया और फिर रेलमंत्री ने हमे एक घंटे का समय दिया, पूरी बातें सुनी और उन पर सहमति जताते हुए उन्हें पूरा करने की घोषणा की।

संतोष बाफना ने बताया कि रेलमंत्री बस्तर के बारे में काफी गंभीर है आने वाले समय में रेलवे बस्तर को कई सौगातें देगा.रेल मंत्री वैष्णव से सार्थक रही चर्चा&रावघाट रेल लाइन को लेकर बस्तर वासी खासे उद्वेलित हैं। इस रेल लाइन के विस्तार को लेकर लगातार हो रही देरी से वे नाराज भी हैं।
इन सब बातों को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मुलाकात की। रेलमंत्री वैष्णव से हमारी बातों को पूरी गंभीरता से सुना व त्वरित निर्णय लेते हुए सभी मसलों पर सहमति जता दी है। – केदार कश्यप, पूर्व मंत्री