Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

बांग्लादेश ने तोड़ा भारत का 9वीं ट्रॉफी का सपना, अमान ब्रिगेड 59 रन से हारी

दुबई
बांग्लादेश ने रविवार को अंडर-19 एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश ने दुबई में खेले गए फाइनल में भारत को 59 रनों से हराया और खिताब डिफेंड किया। भारत का 9वीं ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा है। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने आठ बार ट्रॉफी जीती। भारत ने फाइनल में टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा। बांग्लादेश ने 49.1 ओवर में 198 रन जोड़े। जवाब में मोहम्मद अमान की अगुवाई वाली भारतीय टीम 35.2 ओवर में 139 रनों पर सिमट गई।

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान अमान ने बनाए। उन्होंने 65 गेंदों में एक चौके जरिए 26 रन की पारी खेली। 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। ओपनर आयुष म्हात्रे (1) और वैभव सूर्यवंशी (9) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद, भारत के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं। आंद्रे सिद्धार्थ ने 20 और केपी केपी कार्तिकेय ने 21 रन का योगदान दिया। भारत की आधी टीम 73 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। हार्दिक राज (24) ने निचलेक्रम में मोर्चा संभाला लेकिन तब तक काफी देर हो गई। भारत के पांच प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंचे। बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम और मोहम्मद इकबाल हसन इमोन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

इससे पहले, बांग्लदेश की पारी 49.1 ओवर में 198 रनों पर सिमटी। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद रिजान ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। मोहम्मद शिबाब ने 40 और मोहम्मद फरीद ने 39 रन का योगदान दिया। जवाद अबरार ने 20 और अजीजुल हकीम तमीम ने 16 रन जुटाए। बांग्लादेश के भी पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। हार्दिक राज, चेतन शर्मा और युधाजीत गुहा ने दो-दो विकेट चटकाए। मोहम्मद अमान की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को रौंदकर टूर्नामेंट के 11वें संस्करण के फाइनल में एंट्री की थी। वहीं, बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।

error: Content is protected !!