Saturday, January 24, 2026
news update
National News

बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को भारत ने किया तलब, सीमा पर बाड़ का मामला

नई दिल्ली

भारत सरकार ने सोमवार को बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को दोनों देशों के बीच सीमा पर बाड़ के चलते बढ़ते तनाव को लेकर तलब किया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. यह घटनाक्रम बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय द्वारा इस मुद्दे पर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किए जाने के एक दिन बाद हुआ है.

साउथ ब्लॉक से निकलते देखे गए नूरल इस्लाम

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय द्वारा बुलाए जाने के बाद नूरल इस्लाम को साउथ ब्लॉक से बाहर निकलते देखा गया. भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर तनाव उस समय बढ़ गया जब ढाका ने आरोप लगाया कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए बॉर्डर पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने का प्रयास कर रहा है.

बांग्लादेश के आंतरिक मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी के अनुसार, संघर्ष पांच क्षेत्रों में सामने आए हैं, जिनमें (उत्तर-पश्चिमी) चपैनवाबगंज, नौगांव, लालमोनिरहाट और तीन बीघा कॉरिडोर शामिल हैं.

बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

एक दिन पहले रविवार को सीमा पर बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था. बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने ढाका में प्रणय वर्मा के साथ मुलाकात की और हाल ही में सीमा पर हुए तनाव को लेकर बांग्लादेश सरकार की ओर से 'गहरी चिंता' व्यक्त की.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'विदेश सचिव राजदूत मोहम्मद जशीम उद्दीन ने रविवार को विदेश मंत्रालय में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के सामने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की हालिया गतिविधियों पर बांग्लादेश सरकार की ओर से गहरी चिंता व्यक्त की.'

45 मिनट तक चली मुलाकात

प्रणय वर्मा दोपहर करीब 3:00 बजे (स्थानीय समयानुसार) बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय पहुंचे. न्यूज एजेंसी बीएसएस के मुताबिक विदेश सचिव के साथ उनकी बैठक करीब 45 मिनट तक चली. बैठक से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैंने अपराध मुक्त सीमा सुनिश्चित करने, तस्करी, अपराधियों की आवाजाही और मानव तस्करी की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने की भारत की प्रतिबद्धता पर चर्चा करने के लिए विदेश सचिव से मुलाकात की.'

उन्होंने कहा, 'सुरक्षा के लिए सीमा पर बाड़ लगाने के संबंध में हमारे बीच सहमति है. इस संबंध में बीएसएफ और बीजीबी (सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के बीच बातचीत चल रही है. हमें उम्मीद है कि सहमति को लागू किया जाएगा और अपराध से निपटने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा.'

 

error: Content is protected !!