cricket

बेंगलुरु की जोरदार शुरुआत, जैकब का तूफान, कोहली ने भी दिखाया दम

नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बदलाव किया है। जोश हेजलवुड की जगह लुंगी एनगिडी को मौका मिला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जैकब बेथल और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 80 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।

रविंद्र जडेजा ने पहले ओवर में दिए दो रन
बेंगलुरु ने पावरप्ले में सात ओवर में बिना विकटे गंवाए 71 रन ठोके लेकिन पावरप्ले खत्म होने के बाद जडेजा ने गेंद थामी और पहले ही ओवर में सिर्फ दो रन दिए।