RaipurState News

बलौदाबाजार हिंसा : कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री बघेल का तंज, बोले – चुनाव में हारने का निकाल रहे हैं भड़ास

रायपुर
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि, विपक्ष में हैं तो विरोध करेंगे ही, चुनाव हार गए हैं इसलिए भड़ास निकाल रहे हैं। इनका खिसयाई बिल्ली खंबा नोचे वाला हिसाब है।
बलौदाबाजार की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस क़ा हाथ है। समाज की मांग पर न्यायिक जांच आयोग ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही दूध क़ा दूध और पानी क़ा पानी हो जाएगा। संगठन की जांच के बाद हम जल्द ही रिपोर्ट पेश करेंगे। कांग्रेस नेताओं को धरने में रोके जाने पर उन्होंने कहा कि, ऐसा कुछ नहीं है और उनके रोके जाने की मुझे कोई जानकारी नहीं है।