Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

बैकुंठपुर – कोरिया जिले में बाघ की मौत, 2 कर्मचारी हुए सस्पेंड

कोरिया

कोरिया वनमंडल के सोनहत रेंज में आठ नवंबर को एक बाघ का शव मिलने के बाद जांच का सिलसिला जारी है. इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि मामले में दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है. लापरवाही बरतने पर बीट गार्ड और परिक्षेत्र सहायक पर कार्रवाई की गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि बैकुंठपुर- कोरिया जिले में बाघ की मौत का कारण कोरिया वन मंडल और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान ने जहर बताया है. मामले में वन विभाग की जांच में मृत बाघ की खाल, नाखून, दांत और सभी अंग सुरक्षित मिले हैं. किसी प्रकार का अंग-भंग नहीं पाया गया. बाघ के मौत के सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है. घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में गोमार्डा अभ्यारण्य के डॉग स्क्वायड टीम ने पतासाजी की. 

error: Content is protected !!