Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

बाबर आजम ने कप्तानी छोड़कर इस वक्त पीसीबी को मुश्किल में डाल दिया है, ‘बादशाह सलामत’ का पर्दाफाश, पाक दिग्गज भड़का

इस्लामाबाद
बाबर आजम ने हाल ही में पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से अचानक इस्तीफा दे दिया। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक साल में दूसरी बार कप्तानी से इस्तीफा दिया। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भी टीम की कमान छोड़ दी थी। बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने सीमित ओवर टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कर्स्टन को तंजिया अंदाज में 'बादशाह सलामत' कहा।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''बाबर आजम ने कप्तानी छोड़कर इस वक्त पीसीबी को मुश्किल में डाल दिया है। बादशाह सलामत उसके साथ खेल खेल रहे थे। बादशाह सलामत कौन? गैरी कर्स्टन। बैक डोर डिप्लोमेसी में जो मीटिंग की थीं, सबका पर्दाफाश हो गया। अगर मोहम्मद रिजवान कप्तानी लेने से मना करता है, वैसे उसे इनकार नहीं करना चाहिए। अगर मना करता है तो पहली चॉइस फखर जमान हैं। बाकी जिन लोगों के नाम लिए जा रहे हैं, उनकी तो टीम में जगह ही पक्का नहीं है। उससे बेहतर है कि सईम अयूब से बात कर लें। बादशाह सलामत थोड़ी अक्ल इस्तेमाल करो।''

उन्होंने कहा, ''हर कोई ग्रीम स्मिथ नहीं होता है, जिसे यंग एज में बागडोर मिली तो दुनिया का सबसे अच्छा कप्तान बना। साउथ अफ्रीका के माहौल में और पाकिस्तान के माहौल में जमीन आसमान का फर्क है। जहां पर रह रहे हो, पैसे ले रहे रहो और खा रहे हो, उस हिसाब से सोचो। रिजवान मना करता है तो वनडे में सऊद शकील और फखर हैं। लेकिन नाम चल रहे हैं हारिस, शादाब, आगा सलमान और नसीम शाह के। वनडे में सबसे बेहतर चॉइस शकील रहेंगे, वह टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं।''

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''अगर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी साहब कोई अच्छा काम करना चाहते हैं तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (7 अक्टूबर को शुरू होगी) से पहले सीमित ओवर टीम के कप्तान का ऐलान करें। यह फ्री में मशविरा दे रहा हूं। लोग पैसे लेकर आपको मशविरा देते हैं लेकिन में फ्री दे रहा हूं। अगर पाकिस्तान क्रिकेट को बचाना है तो इंग्लैंड सीरीज से पहले कप्तान की घोषणा कर दें। जो प्लेयर अपने-अपने दिलों में कप्तानी मिलने की ख्वाहिश लिए बैठे हैं, वो फिर क्रिकेट पर फोकस करेंगे। मेरा काम मशविरा देना थे, अमल करने की जिम्मेदारी मोहसिन साहब की है।''

error: Content is protected !!