बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अन्तर्गत जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेत किया जागरूक
डिंडोरी
25 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक (महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस एवं मानवाधिकार दिवस) लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। बाल विवाह, मानव अधिकारों के उल्लंघन के साथ ही निर्धारित विकसित भारत के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री, महिला और बाल विकास द्वारा आज मंगलवार को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान“ का शुभारंभ किया गया, ताकि बाल विवाह को समाप्त करने के मुद्दे पर जागरूकता लाई जा सके।
इसी क्रम में कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशन में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा“ कार्यक्रम के अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके परिपालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्याम सिंगौर के मार्गदर्शन में आज वन स्टॉप सेंटर “सखी“ डिंडोरी द्वारा एकीकृत माध्यमिक शाला नेवसा एवं उच्चतर माध्यमिक शाला नेवसा में महिलाओं एवं बच्चियों को वन स्टॉप सेन्टर प्रशासक श्रीमती नीतू तिलगाम द्वारा जेंडर समानता, बाल विवाह, हम होंगे कामयाब पखवाड़ा, पॉक्सो एक्ट 2012, चाइल्ड लाइन (1098), वन स्टॉप सेंटर (सखी), महिला हेल्प लाइन (181) के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर केस वर्कर श्रीमती रागिनी धुर्वे, विधिक सलाहकार श्रीमती स्मिता चौरसिया एवं क्षेत्र की कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।