Samaj

अक्षय तृतीया पर बन रहा शुभ सुकर्मा योग

इंदौर

सनातन धर्म में अक्षय तृतीया तिथि महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। संक्षेप में कहें तो अक्षय तृतीया के दिन कोई भी शुभ कार्य बिना किसी ज्योतिषीय सलाह के किया जा सकता है। यह दिन सोना खरीदने के लिए प्रसिद्ध है। अक्षय तृतीया पर लोग अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार सोना खरीदते हैं। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। यह त्योहार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को है। ज्योतिषियों के मुताबिक, अक्षय तृतीया पर शुभ सुकर्मा योग बन रहा है। इसके अलावा और भी कई शुभ योग बन रहे हैं।

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 04:17 बजे शुरू होगी और 11 मई को रात 02:50 बजे समाप्त होगी। अक्षय तृतीया के दिन पूजा का शुभ समय सुबह 05:33 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक है। साथ ही सोना खरीदने के भी कई शुभ योग बन रहे हैं।

ज्योतिषियों के मुताबिक, अक्षय तृतीया पर शुभ सुकर्मा योग बन रहा है। इस योग का निर्माण दोपहर 12:08 बजे से होगा। वहीं, इस योग की समाप्ति का समय 11 मई को सुबह 10:03 बजे है। सुकर्मा योग में आप सोना खरीद सकते हैं। इस बीच पूरे दिन रवि योग बन रहा है। ज्योतिषी रवि योग और सुकर्मा योग को शुभ कार्यों के लिए सबसे उपयुक्त मानते हैं। साथ ही अक्षय तृतीया पर रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है। तैतिल करण का योग दोपहर 03:29 बजे तक बन रहा है। इसके बाद गरकरण का निर्माण हो रहा है। कुल मिलाकर अक्षय तृतीया पर शुभ काम (सोना खरीदने सहित) करने के लिए शुभ संयोग बन रहे हैं।