Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

फिल्म अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार के साथ ट्रेन में लूटपाट की कोशिश

रायपुर

छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार के साथ ट्रेन में लूटपाट की कोशिश की गई. शातिर नकाबपोश लुटेरे ने अभिनेत्री के पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की. यह घटना तब हुई जब वह रीवा से बिलासपुर की यात्रा कर रहीं थी. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर घटना के बारे में बताया. अभिनेत्री ने रेलवे पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.

जानकारी के अनुसार ,कटनी जंक्शन के पास आउटर में ट्रेन रुकी थी. इस दौरान शातिर नकाबपोश लुटेरा पर्स और मोबाइल लूटने की कोशिश करने लगा. लेकिन इस दौरान अभिनेत्री ज्योत्सना ने साहस का परिचय दिया. अभिनेत्री ने लुटेरे का हाथ पकड़ लिया, लेकिन वह मुक्का मारकर मौके से फरार हो गया.

सोशल मीडिया फेसबुक पर अभिनेत्री ज्योत्सना ने वीडियो शेयर कर घटना की जानकारी दी. ट्रेन में रीवा से बिलासपुर के सफर के दौरान उनपर नाकाबपोश लुटेरे ने पर्स और मोबाइल लूटने की कोशिश की. जब अभिनेत्री ज्योत्सना ने लुटेरे का हाथ पकड़ लिया तो उसने मुक्का मारकर फरार हो गया. इस घटना में अभिनेत्री को चोट भी आई है. अभिनेत्री ने बताया कि रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने पर भी कोई मदद नहीं मिली है. फिलहाल एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत अभी कही नहीं की है.

error: Content is protected !!