Friday, January 23, 2026
news update
Big news

न्यूयॉर्क में दो सिख युवकों पर हमला… पहले डंडे से मारा फिर पगड़ी उतारी…

इंपैक्ट डेस्क.

न्यूयॉर्क में क्वींस के रिचमंड हिल में मंगलवार को सिख समाज के दो लोगों पर घातक हमला किया गया। एक हफ्ते के अंदर इस प्रकार की ये दूसरी घटना है। इससे पहले एक बुजुर्ग सिख पर भी बेरहमी से हमला हुआ था। हमलावरों ने दोनों सिखों को उसी इलाके में लूटा, जहां 72 वर्षीय निर्मल सिंह पर अकारण हमला किया गया था। हमले में दो लोग शामिल थे , जिसमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरे की पुलिस तलाश कर रही है ।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, हमले का मुख्य उद्देश्य डकैती थी। न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल के सदस्य जोआन एरियोला ने क्यूएनएस को बताया कि हम सिख समुदाय और किसी भी धार्मिक समुदाय को निशाना बनाने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने जा रहे हैं। दो संदिग्धों ने पुरुषों को डंडे से मारा और उनकी पगड़ी उतार दी। बता दें कि ये हमला सिख संगठनों द्वारा न्यूयॉर्क में एकजुटता रैली आयोजित करने के लगभग 24 घंटे बाद हुआ। एकजुटता रैली में क्रूर हमले में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई थी।

error: Content is protected !!