National News

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, दून व्यापार मंडल का 10 दिसंबर को आक्रोश मार्च

देहरादून
बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में देहरादून के व्यापारी सड़क पर उतरेंगे। दून उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले गीता भवन मंदिर में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।

दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों के उल्लंघन, उत्पीड़न, धार्मिक अत्याचार और सामूहिक हिंसा पर गहरी चिंता जताई गई। सभी ने मिलकर 10 दिसंबर को होने वाली आक्रोश मार्च में भाग लेने का संकल्प लिया।

दून उद्योग व्यापार मंडल ने इस मार्च में अधिक से अधिक व्यापारियों को शामिल होने का आह्वान किया है। व्यापार मंडल ने बताया कि 10 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड से शुरू होकर यह मार्च प्रमुख चौकों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचेगा। व्यापारिक समुदाय से अपील की है कि वे दो घंटे के लिए अपने बाजार बंद रखें और इस प्रदर्शन का समर्थन करें।

बैठक में बांग्लादेश सरकार से हिंदू नरसंहारों और धर्म परिवर्तन को तुरंत रोकने की मांग की गई। साथ ही संयुक्त राष्ट्र से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए शांति सेना भेजने का आग्रह किया गया।