Saturday, January 24, 2026
news update
International

एक कोयला खदान में मीथेन गैस के रिसाव के कारण हुए धमाके में कम से कम 19 लोगों की हुई मौत, 17 अन्य घायल

तेहरान
एक कोयला खदान में मीथेन गैस के रिसाव के कारण हुए धमाके में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए, ईरानी राज्य टीवी ने रविवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तबास में हुई, जो राजधानी तेहरान से लगभग 540 किलोमीटर southeast में स्थित है। धमाके के बाद आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं। धमाके के समय वहां करीब 70 लोग काम कर रहे थे।

ईरान एक तेल उत्पादक देश है और इसे कई प्रकार के खनिजों के लिए भी जाना जाता है। देश हर साल लगभग 35 लाख टन कोयले का उपभोग करता है, लेकिन अपने खदानों से केवल 18 लाख टन कोयला ही निकालता है। बाकी कोयला आमतौर पर आयात किया जाता है, जो अक्सर देश के स्टील मिलों में इस्तेमाल होता है।

यह पहला मौका नहीं है जब ईरान के खनन उद्योग में इस तरह का हादसा हुआ है। 2013 में दो अलग-अलग खदानों में 11 श्रमिकों की मौत हुई थी। 2009 में भी कई घटनाओं में 20 श्रमिकों की जान गई थी। 2017 में एक कोयला खदान के धमाके में कम से कम 42 लोगों की मौत हुई थी।

 

error: Content is protected !!