Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

आरकेडीएफ कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ऋचा पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

भोपाल
राजधानी भोपाल में आरकेडीएफ कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ऋचा पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को उनके हाथ पर इंजेक्शन के निशान मिले हैं। बता दें कि कुछ माह पूर्व ही ऋचा पांडे की शादी हुईं थी।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लेडी डॉक्टर की लाश उसके ही घर में मिली है। लेडी डॉक्टर के हाथ पर इंजेक्शन के निशान हैं जिसके कारण मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। जिस लेडी डॉक्टर की लाश मिली है उसका पति भी डॉक्टर है और चार महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी।

भोपाल के शाहपुरा थाना इलाके की एक कवर्ड कैंपस कॉलोनी में रहने वाली 25 साल की लेडी डॉक्टर रिचा पांडे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रिचा के पति अभिजीत भी डॉक्टर हैं और उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह पत्नी बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी वो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिचा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। रिचा के हाथ पर इंजेक्शन के निशान मिले हैं जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।

मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली रिचा पांडे की शादी 4 महीने पहले सतना के रहने वाले डॉ. अभिजीत पांडे के साथ हुई थी। वो भोपाल के शाहपुरा इलाके में रहते थे, पति का एमपी नगर इलाके में निजी क्लीनिक है। पुलिस ने रिचा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलने की बात कह रही है।

error: Content is protected !!