असम: गेट पर रोकी गई छोटे कपडे परीक्षा देने पहुंची छात्रा, पर्दा लपेटकर देना पड़ा एग्जाम…
Impact desk.
असम के सोनितपुर जिले में एक 19 वर्षीय लड़की को परदे को स्कर्ट की तरह लपेटकर एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ा। दरअसल परीक्षा देने पहुंची छात्रा को शॉर्ट्स पहनने के चलते गेट पर ही रोक दिया गया था। ऐसे में छात्रा के पास कोई अन्य रास्ता नहीं बचा था। यह घटना तेजपुर के गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में हुई, जहां 15 सितंबर को असम कृषि विश्वविद्यालय (एएयू) द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी।
19 साल की जुबली तमुली प्रवेश परीक्षा देने के लिए अपने पिता के साथ बिश्वनाथ चरियाली से तेजपुर पहुंची। जुबली ने कहा कि जब उसने परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया तो कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन परेशानी तब शुरू हो गई जब वह परीक्षा हॉल में प्रवेश करने वाली थी। छात्रा ने बताया कि अधिकारियों ने मुझे उचित जांच करने के बाद परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। लेकन जब मैं परीक्षा हॉल में जा रही थी, तो मुझे रोक दिया गया।
लड़की ने बताया कि मेरे पास एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, फोटोकॉपी सहित मेरे सभी दस्तावेज थे, लेकिन उन्होंने ये सब नहीं देखा और मुझसे कहा कि यहां छोटे कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। मैंने पूछा क्यों, ऐसे एडमिट कार्ड में तो नहीं लिखा। इसके बावजूद उन्होंने मुझे एंट्री नहीं दी।
इसके बाद उसने ऑबसर्वर से उसके पिता से बात करने के लिए कहा लेकिन उसे मना कर दिया गया। फिर उसने जुबली से कहा कि वह उसके पिता से पैंट लाने के लिए कहे। उसके पिता पैंट खरीदने बाजार गए। इस बीच दो लड़कियां उसके पास आईं और उसे एक पर्दा लपेटकर परीक्षा देने की राय दी। फिर वह अपने चारों ओर एक पर्दा लपेटकर परीक्षा के लिए उपस्थित हुई।