Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

एशिया कप 2025: पाकिस्तान टीम घोषित, बाबर-रिजवान बाहर, नए कप्तान को मिला मौका

इस्लामाबाद 
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम को जगह नहीं मिली है. सीनियर विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजावन भी बाहर हैं. यह दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान टीम के स्टार प्लेयर हैं, लेकिन टी20 टीम में उनका नाम नहीं है. इस फैसल से हर कोई हैरान है, क्योंकि 8 टीमों के एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नई टीम उतारी है, जिसकी कप्तानी सलमान अली आगा को सौंपी गई है.

बाबर और रिजवान को स्क्वॉड से ड्रॉप करके PCB ने साफ संदेश दे दिया है कि अब टीम भविष्य को ध्यान में रखकर नए चेहरों पर दांव खेलना चाहती है. कप्तान बने सलमान अली आगापिछले कुछ महीनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और अब उन्हें एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम की कमान थमाई गई है. टीम में शाहीन शाह अफरीदी जगह बनाने में सफल रहे हैं.

इन बल्लेबाजों को मिला मौका
बल्लेबाजी डिपार्ट में युवा खिलाड़ी हैं. एशिया कप में टीम के लिए फखर जमां, सईम अयूब और हसन नवाज जैसे खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में जिम्मेदारी निभाएंगे. मिडिल ऑर्डर में खुशदिल शाह और हुसैन तलत मौजूद हैं, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मोहम्मद हारिस संभालेंगे, जो तूफानी अंदाज में बैटिंग के लिए मशहूर हैं.

गेंदबाजी में दिख रही धार
गेंदबाजी हमेशा से पाकिस्तान की ताकत रही है और इस बार भी स्क्वॉड में तेज गेंदबाजों की भरमार है. शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली जैसे तेज गेंदबाज टीम के प्रमुख हथियार होंगे. इनके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर और सलमान मिर्जा को भी तेज आक्रमण में शामिल किया गया है. पाकिस्तान की टीम में स्पिन विभाग में अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज और सुफयान मोकीम मौजूद रहेंगे, यह खिलाड़ी बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं.

Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है
सलमान अली (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकीम.

error: Content is protected !!