Breaking News

छत्तीसगढ़ की सीमा पर ​सासन में रिलांयस पावर प्राेजेक्ट का ऐश डैम फूटा… एक ही परिवार के 2 लोगों के शव मिले, 4 अब भी लापता… देखें विडियो

न्यूज डेस्क. सिंगराैली (मध्यप्रदेश)

सिंगरौली से 18 किलोमीटर दूर सासन में रिलायंस पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम शुक्रवार शाम फूट गया है। डैम का मलबा आसपास के गांवों में घुस गया। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। घरों में मलबे की कई फीट मोटी परत जम गई है। इस हादसे के बाद आज एक ही परिवार के 2 लोगों के शव मिले हैं। 4 अब भी लापता हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार को परिवार की दो महिलाओं को किसी तरह राख के मलबे से बाहर निकाला गया।

सिंगरौली के एडीएम बीके पांडेय के मुताबिक हादसे में छह लोगों में से दो डेड बॉडी मिल गई है। 4 लापता लोगों को बनारस से बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम खोज रही है। प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया था कि हादसा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे हुआ। तेज आवाज के साथ डैम फूटा और उसका मलबा तेजी से बहते हुए गांवाें में आ गया। लाेग जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़ गए, जबकि कुछ पहाड़ाें की तरफ भागे।

कलेक्टर केवीएस चौधरी ने एजेंसी को बताया कि सूचना मिलते ही मैं प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गया था। अभी मौके पर ही हूं। एक परिवार के 5 लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आ रही है। यह डैम सिद्धीकला ग्राम पंचायत में आता है और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है।

वाट्सएप ग्रुप सीजी खबर में राकेश तिवारी से प्राप्त
वाट्सएप ग्रुप सीजी खबर में राकेश तिवारी से प्राप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *