इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते के तहत हमास ने दूसरी बार बंधकों की रिहाई को लेकर बयान जारी किया
इजरायल
इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते के तहत हमास ने दूसरी बार बंधकों की रिहाई को लेकर बयान जारी किया है। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से जानकारी दी है कि हमास इस खेप में चार कैदियों को रिहा करेगा जिसमें कम से कम एक महिला कैदी भी शामिल होगी। हमास के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि समूह शुक्रवार को इजरायल को उन चार बंधकों के नाम देगा जिन्हें इजरायल-हमास युद्धविराम समझौते के पहले चरण के तहत शनिवार को रिहा किया जाएगा।
हमास के वरिष्ठ नेता जहेर जबरीन ने बताया, "कल हम मध्यस्थों को उन चार बंधकों के नाम देंगे जिन्हें रिहा किया जाएगा।" गौरतलब है कि इस सौदे के तहत कैदियों की रिहाई का अगला चरण शनिवार को पूरा किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस चरण में हमास इजरायली सैनिकों और महिलाओं को रिहा कर सकता है। वहीं इजरायल ने हमास से बीते कई हफ्तों से कैद बंधकों की जानकारी मांगी है जिससे यह पता लगाया जा सके कि हमास की कैद में कितने लोग जिंदा हैं। हालांकि हमास ने कहा है कि वह कैदियों की डिटेल साझा नहीं करेगा।
एक के बदले 50 का सौदा
जानकारी के मुताबिक हर महिला सैनिक के बदले इजरायल को 50 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा। इसके अलावा इन 50 में से 30 वे लोग होंगे जो इजरायल की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। इससे पहले बीते सोमवार को इजरायल ने तीन महिला बंधकों के बदले में 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था।
हमने हार नहीं मानी है- नेतन्याहू
इस बीच गुरुवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रिहा हुईं होस्टेटेज दमारी, स्टीनब्रेचर और गोनेन के घरवालों से फोन पर बात की। इस दौरान नेतन्याहू ने वादा किया है कि वे बाकी बंधकों को घर वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। पीएम ऑफिस द्वारा जारी कॉल रिकॉर्डिंग में नेतन्याहू ने कहा, "हमने हार नहीं मानी है और हम दूसरे कैदियों को भी वापस लाएंगे।"