BIG BREAKING आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील ने एस्सार स्टील का पूर्ण अधिग्रहण किया
- इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
आर्सेलर मित्तल ने घोषणा की कि उसने आज एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड (‘ईएसआईएल’) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है और साथ ही साथ निप्पन स्टील कॉरपोरेशन (‘निप्पॉन स्टील’) के साथ एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया है।
जिसे आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड (‘एएम / एनएस इंडिया’ कहा जाता है। ), यह कंपनी एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड का मालिक होगा और इसका संचालन करेगा।
एस्सार स्टील इंडिया के लिए आर्सेलर मित्तल के पास 60 प्रतिशत एएम / एनएस भारत के शेयर है, जबकि शेष निप्पॉन स्टील का हिस्सा है।


आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष और सीएफओ आदित्य मित्तल को एएम / एनएस इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिलीप ओमन को एएम / एनएस इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया है।
सीजी इम्पेक्ट ने दी थी सबसे पहले खबर
उल्लेखनीय है कि एसबीआई के कर्ज से एनपीए घोषित होने के बाद दिवालिया एस्सार स्टील को करीब 56 हजार करोड़ रुपए की अदायगी करनी थी। जिसके बाद एसबीआई ने एस्सार स्टील की नीलामी करवाई। जिसमें सबसे ज्यादा बोली लगाने के बाद आर्सेलर मित्तल को यह कंपनी मिली।बीते शुक्रवार को आर्सेलर मित्तल ने एसबीआई को 40 हजार करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया था। इसके बाद आज एस्सार स्टील का मालिकाना हक आर्सेलर मित्तल एवं निप्पान स्टील इंडिया को प्राप्त हो गया है।