राज्य वार नोडल अफसरों की नियुक्ति… अन्य प्रदेश में फंसे मजदूरों की वापसी के लिए नियुक्ति की गई… देखें आदेश…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अन्य प्रदेश में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को लाने के लिए राज्य वार नोडल अफसरों की लिस्ट जारी की है जिसके तहत आसाम, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, प. बंगाल एवं अन्य उत्तर भातरीय प्रदेशों के लिए सोनमणि बोरा को नोडल बनाया है।
देखें आदेश…
जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख, हिमांचल प्रदेश व चंडीगढ़ के लिए कमलप्रीत सिंह, महाराष्ट्र व कर्नाटक के लिए सिद्धार्थ कोमल परदेशी, राजस्थान, गुजरात व मध्य प्रदेश के लिए अविनाश चंपावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़िशा और झारखंड के लिए अन्बलगन पी और तमिलनाड, पुडुचेरी, केरला और अन्य सभी राज्यों के लिए आर प्रसन्ना को नोडल बनाया गया है।
लॉक डाउन का तिसरा दौर शुरू होने के बाद अब सबकी निगाह दूर प्रदेशों में फंसे मजदूरों की राज्य वापसी को लेकर लगी है। इस दौर में सबसे ज्यादा मार मजदूरों पर पड़ी है। उनके पैदल आने का क्रम अब तक नहीं टूटा है।