Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

फिल्म ‘अव्यान’ में काम करती नजर आयेंगी अनुष्का कौशिक

मुंबई,

अभिनेत्री अनुष्का कौशिक फिल्म 'अव्यान' में काम करती नजर आयेंगी। अनुष्का कौशिक, आज की युवा पीढ़ी की प्रतिभशाली अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी हैं।लस्ट स्टोरीज़ 2 हो या पटना शुक्ला, घर वापसी हो या गर्मी, अनुष्का हर बार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं।अब इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री का अगला पड़ाव है सुनील कोठारी की स्पिरिचुअल फिल्म अव्यान, जिसमें अनुष्का का लुक और किरदार दोनों ही एकदम हटके होने वाला है।

अनुष्का ने कहा, ‘अव्यान’ का हिस्सा बनना मेरे लिए एक स्पिरिचुअल जर्नी जैसा रहा। स्क्रिप्ट पढ़ते ही दिल छू गई।कैसे ये कहानी रोज़मर्रा की छोटी-छोटी बातों को गहराई से जोड़ती है, वो बहुत खास है। बनारस जैसे शहर में शूट करना, उसकी एनर्जी और श्रद्धा के बीच काम करना वाकई विनम्र अनुभव था। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा हूं जो हमारी संस्कृति को ईमानदारी और दिल से सेलिब्रेट करती है।

सुनील कोठारी ने कहा, अनुष्का के अंदर एक सच्चाई है जो उनके हर किरदार में झलकती है। 'अव्यान' के लिए मैं किसी ऐसे चेहरे की तलाश में था जो ताकत और नाज़ुकता दोनों को साथ लेकर चल सके। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक उन्हें इस फिल्म में एक नए अंदाज़ में देखेंगे और भूल नहीं पाएंगे।

 

error: Content is protected !!