Madhya Pradesh

मादक पदार्थअवैध कारोबार के विरूद्ध अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो आरोपी गांजा सहित गिरफ्तार

अनुपपुर

पुलिस अधीक्षक अनुपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार की सुबह अनूपपुर नगर के पुरानी बस्ती में अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने वाले आरोपियो को रंगे हाथों गांजा ले जाते हुए पकड़ा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट में कार्यवाही की गई है।

अनूपपुर नगर के पुरानी बस्ती ईलाके में कुछ दिनो से अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचे जाने की शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के द्वारा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर पतासाजी कराई गई जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में शुक्रवार की सुबह करीब 08.00 बजे पुलिस टीम द्वारा सुनीता बाई पति रामभजन कोरी उम्र 62 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 2.220 किलोग्राम गांजा कीमती 22200 रूपये जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 167/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह मुकुन्दलाल सोनी उर्फ कुन्दू पिता बाबूलाल सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी वार्ड न. 10 सोनी मोहल्ला पुरानी बस्ती अनूपपुर के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 1.270 किलोग्राम कीमती करीब 12700 रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 168/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के साथ सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव, सहायक उपनिरीक्षक गोबिन्द प्रसाद पनिका, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, शेख रसीद, विनय बैस, आरक्षक चालक गुरू प्रसाद चतुर्वेदी, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अमित यादव, महिला आरक्षक जानकी बैगा, प्रधान आरक्षक चालक खेमराज माकों के द्वारा पतासाजी कर घेराबंदी कर रंगे हाथों गांजा के साथ आरोपियो को पकड़ा गया।