Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

नशामुक्ति के विरुद्ध भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा चलाया जा रहा नशामुक्ति अभियान, शहर के नगर पुलिस अधिक्षक को सौंपा ज्ञापन

चिरमिरी/एमसीबी

चिरमिरी शहर के कई इलाकों में नशा का व्यापार अपने पैर पसार रहा है, जिसकी चपेट में समाज के युवा वर्गों के साथ ही साथ किशोरावस्था में कदम रखने वाले बच्चे भी नशे की आगोश में अपनी सुध बुध खो कर अपना भविष्य तो खराब कर ही रहे हैं जिससे कि कई लोगों के घर परिवारों में दुख और तकलीफ़ का माहौल है, गरीब कस्बे के लोगों से ले कर पूरा का पूरा समाज नशे के इस कालाबाजारी से त्रस्त है, इस विषय को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल प्रसाद एवं अन्य सदस्यों के साथ नशामुक्ति अभियान चला रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने इसी संबंध में पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी, चिरमिरी की सी एस पी दिपीका मिंज को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने नशे के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी। जिस पर चिरमिरी शहर की नगर पुलिस अधीक्षक दिपीका मिंज द्वारा उन्हें आश्वासित करते हुए कहा गया कि पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही भी की जाएगी और इस गंभीर समस्या से लोगों को निजात दिलाने में पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास भी निरंतर करते रहेगी। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिस संगठन का मुल्य उद्देश्य है समाज को नशामुक्त बना कर समाजसेवा करना, जो कि समाज हित के लिए आज से नहीं बल्कि सन् 1997 से निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इससे पहले भी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी संगठन द्वारा समय समय पर नशामुक्ति अभियान का आयोजन किया गया है और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि जब तक उनके द्वारा समाज को नशामुक्त नहीं किया जाता, जन कल्याण के लिए वे सदैव तत्परता से समाजसेवा कार्य करते रहेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे।

error: Content is protected !!