National NewsRajneeti

बसपा का ऐलान : मायावती नहीं लड़ेंगी विधासभा चुनाव, उत्तराखंड चुनाव के लिए आप ने जारी की दूसरी लिस्ट…

इंपेक्ट डेस्क.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का एलान हो चुका है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। 10 फरवरी को पहले फेज की वोटिंग होगी। इसके बाद 14, 20, 23, 27 फरवरी, तीन और सात मार्च को वोट पड़ेंगे। वहीं, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक फेज में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को चुनाव कराए जाएंगे। 

 चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद सियासी हलचलें और भी तेज हो गईं हैं। यूपी की 403 विधानसभा, उत्तराखंड की 70, मणिपुर की 60, पंजाब की 117 और गोवा की 40 सीटों को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है।

मायावती और सतीश चंद्र मिश्रा नहीं लड़ेंगे चुनाव

बसपा सुप्रीमो मायावती और महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को ये एलान किया। 

उत्तराखंड चुनाव के लिए आप की दूसरी लिस्ट जारी

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी अब तक 42 सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर चुकी है। कुल 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा के लिए 28 प्रत्याशियों की घोषणा अभी बाकी है।