अंकिता लोखंडे को रोजलिन खान को ‘चीप’ कहना पड़ा भरी, एक्ट्रेस ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा
मुंबई
एक्ट्रेस रोजलिन खान तब चर्चा में आईं, जब उन्होंने हिना खान के कैंसर और ट्रीटमेंट को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर अंकिता लोखंडे ने रिएक्ट किया था और हिना का साथ दिया था। लेकिन अब ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। रोजलिन ने अंकिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
अंकिता लोखंडे ने रोजलिन खान के हिना खान पर लगाए गए आरोपों को 'सस्ता' कहा था। इसके बाद रोजलिन भी चुप नहीं बैठीं और इंस्टाग्राम पर 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस पर पलटवार किया था। रोजलिन का कहना है कि हिना हमदर्दी और पब्लिसिटी पाने के लिए कैंसर का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने हिना को अपने मेडिकल डॉक्युमेंट्स दिखाने की भी चुनौती दी थी।
रोजलिन के वकील ने दिया केस का अपडेट
18 फरवरी को रोजलिन को उनके वकील के साथ अंधेरी कोर्ट में देखा गया। उन्होंने वहां पर पपाराजी को कानूनी विवाद के बारे में अपडेट दिया।
अंकिता लोखंडे पर बोला हमला
रोजलिन ने पहले अंकिता लोखंडे के बारे में लिखा था, 'एक औरत जो अपने एक्स की मौत का इस्तेमाल 'बिग बॉस' कर सकती है, मुझे सस्तेपन का उपदेश दे रही है। कोई हैरानी नहीं… आ गई सस्ती पब्लिसिटी लेने!!'
रोजलिन ने कही ये बात
रोजलिन ने आगे कहा, 'दोस्तों, मैंने कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बताया गया था कि कैसे ये टीवी एक्ट्रेसेस अपने फैन पेजों का इस्तेमाल करके मेरे वीडियो को फिर से शेयर कर रही हैं, मुझे परेशान कर रही हैं और ट्रोल कर रही हैं, और अंकिता लोखंडे सार्वजनिक रूप से आगे आकर मेरे कैरेक्टर पर हमला कर रही हैं। हिना का कैंसर तो कैंसर है… मेरा कैंसर सिर्फ टाइम पास के लिए है?? मैं एक महिला को एक्सपोज़ कर रही थी और दूसरी मुफ्त में आ गई, लेकिन चलो उसे अनदेखा करें… बस अनदेखा करें। अब, वह मुझे कैंसर पर लेक्चर देने जा रही है, जब उसे खुद अपनी शादी को बनाए रखने के लिए सलाह की जरूरत है।'
कैंसर को मात दे चुकी हैं रोजलिन
रोजलिन अक्सर हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर के बारे में दिए गए बयानों पर उनकी आलोचना करती रही हैं। एक्ट्रेस स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से उबर रही हैं और कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, हिना को अंकिता लोखंडे का समर्थन मिला, जिन्होंने रोजलिन की आलोचना की। रोजलिन खुद कैंसर से उबर चुकी हैं।