देश में 6000 मोबाइल यूनिटों के जरिये होगा पशुओं का उपचार : प्रशोत्तम रुपाला…
इम्पैक्ट डेस्क.
केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मछली पालन मंत्री प्रशोत्तम रुपाला ने कहा कि मोदी सरकार में पशुपालकों के लिए कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं। इस कड़ी में सबसे अहम पशुओं को घर पर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए छह हजार मोबाइल यूनिटें मंजूर की गई है जिसके लिए 681 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
रुपाला ने कहा कि योजना का मकसद किसानों की आय में इजाफा करना है। पशुपालन किसानों की आय की आय में एक सहायक गतिविधि है। लेकिन पशु जब बीमार पड़ते हैं तो उन्हें अस्पताल ले जा पाना संभव नहीं है। इसलिए सरकार ने इसके लिए छह हजार मोबाइल उपचार यूनिटों की स्वीकृत प्रदान की है। ये यूनिट पशु चिकित्सक, सहायक स्टाफ, उपकरणों एवं दवाओं से युक्त हैं तथा पशुपालकों को सिर्फ 1962 नंबर पर काल करनी होती है और यह मोबाइल यूनिट पशुपालक के घर पहुंचती है। राज्यों में यूनिटों ने कार्य करना शुरू कर दिया है तथा बहुत जल्द देश भर में यूनिटें कार्य करने लगेंगे। सरकार ने पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम भी चलाया है।
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा जो पहले सिर्फ किसानों के लिए ही होती थी, वह अब पशुपालकों और मछुवारों को भी विस्तारित की गई है। यदि कोई पशुपालक है तथा उसके पास जमीन नहीं है, तो वह भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकता है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में किसानों की आय बढ़ाने पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। इसके लिए बुनियादी स्तर पर कई प्रयास किए गए हैं। कृषि के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक लाख करोड़ से भी ज्यादा का बजट रखा गया। लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है। 99 बड़ी लंबित सिंचाई परियोजनाओं में 44 पूरी हो चुकी हैं। इससे पिछले कुछ सालों के दौरान 70 लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्रफल बढ़ गया है। इसी प्रकार नर्मदा परियोजना के पूरा होने से 18 लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि मोटे अनाज के उत्पादन को बढावा दिया है। फसलों के एमएसपी में निर्धारण में लागत से कम से कम 50 फीसदी अतिरिक्त मूल्य दिया जाता है। इसी प्रकार 10 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि सीधे उनके खाते में जा रही है। इससे फायदा हुआ है आय में बढ़ोत्तरी हुई है। आर्थिक विशेषज्ञ जब आने वाले दिनों में आंकड़े तैयार करेंगे तो पूरी तस्वीर सामने आएगी।