Madhya Pradesh

प्रदेश में 28 जनवरी तक मनाया जायेगा आनंद उत्सव

भोपाल
प्रदेश में आनंद विभाग द्वारा 14 जनवरी मकर संक्रांति के पर्व से लेकर 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। इसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आंनद उत्सव में आयोजित पारंपरिक मेलों में नागरिकों, महिलाओं एवं बुजुर्गों की उत्साहपूर्वक सहभागिता हो रही है।

राज्य शासन द्वारा संस्कृति के संरक्षण और परंपराओं को बरकरार रखने के उद्देश्य से आंनद उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। नागरिकों में सहभागिता और उत्साह बढ़ाने के लिये हर गांव और शहर में समूह स्तर पर परंपरागत खेल और संस्कृति से जुड़ी गतिविधियां संचालित हो रही हैं।

error: Content is protected !!