Friday, January 23, 2026
news update
cricket

T20I में इतिहास रचने वाला गुमनाम गेंदबाज: भूटान के सोनम येशे ने एक मैच में लिए आठ विकेट

नई दिल्ली

भूटान के बाएं हाथ के स्पिनर सोनम येशे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया. 22 साल का यह अनजान गेंदबाज किसी टी-20 या टी-20 इंटरनेशनल मैच में आठ विकेट लेने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन चुका है. सोनम येशे ने शुक्रवार को गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में म्यांमार के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की, ​​उन्होंने अपने चार ओवरों में आठ विकेट लेकर सात रन दिए और भूटान के 127 रन पर 9 विकेट के जवाब में विपक्षी टीम को 45 रन पर ऑल आउट कर दिया. एकतरफा रही इस श्रृंखला में येशे ने अब तक चार मैच में 12 विकेट लिए हैं. आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा.

येशे से पहले मेंस टी-20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ दो गेंदबाजों ने सात विकेट लिए थे. स्याजरुल इद्रस (2023 में चीन के खिलाफ मलेशिया के लिए 7 विकेट लेकर 8 रन दिए) और अली दाऊद (2025 में भूटान के खिलाफ बहरीन के लिए 7 विकेट लेकर 19 रन दिए) के नाम ये उपलब्धि है. इंटरनेशनल मैच के अलावा भी ये कारनाम केवल दो बार हुआ है. कॉलिन एकरमैन ने 2019 में बर्मिंघम बियर्स के खिलाफ लीसेस्टरशायर के लिए 7 विकेट लेकर 18 रन दिए थे और तस्कीन अहमद ने 2025 में ही ढाका कैपिटल्स के खिलाफ दरबार राजशाही के लिए 19 रन देकर सात विकेट खर्च करने का कारनामा किया था.

महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय (और टी-20) में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन इंडोनेशिया की रोहमलिया द्वारा 2024 में मंगोलिया के खिलाफ 7 विकेट पर 0 रन का है. यह महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों में सात विकेट लेने वाले चार प्रदर्शनों में से एक है. अन्य तीन प्रदर्शन फ्रेडरिक ओवरडिज्क (नीदरलैंड की ओर से फ्रांस के खिलाफ 7 विकेट पर 3 रन), एलिसन स्टॉक्स (अर्जेंटीना की ओर से पेरू के खिलाफ 7 विकेट पर 3 रन) और समंथी दुनुकेडेनिया (साइप्रस की ओर से चेक गणराज्य के खिलाफ 7 विकेट पर 15 रन) के नाम हैं.

 

error: Content is protected !!