Madhya Pradesh

सिंगरौली में 1500 आंगनवाड़ियों के लिए बर्तन खरीदी में घोटाले की जांच के लिए जांच कमेटी गठित कर दी

सिंगरौली

 सिंगरौली जिले से हाल ही में एक मामला सामने आया था , जहां आंगनबाड़ियों के लिए खरीदे गए बर्तनों की कीमत वर्क ऑर्डर में बहुत ज्यादा बताई गई थीं. सिंगरौली की 1500 आंगनबाड़ियों के लिए बर्तन खरीदे गए थे. इन आंगनबाड़ियों के लिए 5 करोड़ रुपये के चम्मच, सर्विंग चम्मच और जग खरीदे गए थे. अब इस घोटाले की जांच रीवा संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में की जाएगी, जिनके नेतृत्व में जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.

रीवा संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास, मुख्यालय के संयुक्त संचालक अमिताभ अवस्थी, वित्त सलाहकार, महिला बाल विकास विभाग की टीमें मिलकर इस मामले की जांच करेंगी कि जहां 20-30 या फिर 100 रुपये में चम्मच मिल जाती है. वहां एक चम्मच आंगनबाड़ियों ने 810 रुपये में कैसे और कहां से खरीदी गई. साथ ही जो जग और सर्विंग चम्मच की कीमत बताई गई हैं. उनको मिलाकर 5 करोड़ में बर्तन खरीदे गए.

1500 आंगनबाड़ियों के लिए बर्तन खरीदे

दरअसल 1500 आंगनबाड़ियों के लिए बर्तन खरीदे गए थे. वर्क आर्डर में बताया गया कि एक चम्मच की कीमत 810 रुपये है. ऐसे में 46,500 चम्मच 3 करोड़ 76 लाख रुपये में खरीदे गए. इनमें एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1348 रुपये दिखाई गई और 6200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपये में खरीदी गईं. यही नहीं पानी पीने वाले एक जग की कीमत 1247 रुपये लगाई गई थी. इस हिसाब से कुल 3100 जग करोड़ 38 लाख रुपये के खरीदे गए थे.

एक चम्मच की कीमत 810 रुपए

बताया जाता है कि सिंगरौली में 1500 आंगनवाड़ियों के लिए 5 करोड़ के बर्तन खरीदे गए थे। जिसमें एक चम्मच की कीमत 810 रुपए बताई गई है। इस हिसाब से 46500 चम्मच 3 करोड़ 76 लाख, 65 हजार रुपए में खरीदे गए हैं। इनमें एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1348 रुपए है। ऐसे में 6200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपए में खरीदी गईं। पानी पीने वाले एक जग की कीमत 1247 रुपए लगाई गई है। इस हिसाब से कुल 3100 जग 38 लाख रुपए के खरीदे गए। वहीं 46500 थालियां भी 810 रुपए की कीमत बताकर खरीदी गई हैं जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ 76 लाख 65 हजार बताई जा रही है। इस तरह कुल 4 करोड़ 98 लाख की खरीदी की गई है।

BJP का करप्शन सर चढ़कर बोल रहा – जीतू पटवारी

इस मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बयान जारी कर कहा कि बीजेपी का करप्शन सर चढ़कर बोल रहा है। सरकारी राशन में, गर्भवती बहनों के अनाज में, कुपोषित बच्चों का घोटाला सुना था। लेकिन अब तो बीजेपी सरकार ने चम्मच, करछी का घोटाला कर पराकाष्ठा कर दी है।

हेमंत कटारे ने की थी उच्चस्तरीय जांच की मांग

इसी तरह विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि बाजार में 30-40 रुपए में मिलने वाली चम्मच को 800-900 रुपए में खरीदा गया। यह बच्चों और महिलाओं के साथ धोखा है। कटारे का आरोप है कि इस घोटाले में महिला बाल विकास अधिकारी, जिले के आईएएस अधिकारी और कुछ मंत्रियों ने कमीशन लिया है।

बदहाली की खबरे सामने आती रहती हैं

आमतौर पर अगर आप कभी बर्तन खरीदने जाएंगे तो खाना खाने वाली एक चम्मच आपको 20-30 या फिर 100 रुपये में मिल जाएगी और एक जग 100 या 200 रुपये में मिल जाएगा, लेकिन यहां एक चम्मच 810 रुपये में खरीदी गई और एक जग 1247 रुपये में खरीदा गया. वही आंगनबाड़ी जहां से अक्सर बदहाली की खबरें सामने आती हैं. कभी बच्चों के लिए बिजली, तो कभी पानी की किल्लत सामने आती रहती हैं.