Saturday, January 24, 2026
news update
National News

फायरिंग की घटना सामने आई, जिसमें गोली युवक के अपने ही साथी को जा लगी, अपने ही साथी को जा लगी गोली

पटियाला
जिले फायरिंग होने की घटना सामने आई, जिसमें गोली युवक के अपने ही साथी को जा लगी। बड़ा ही हैरानीजनक मामला है, जहां पटियाला में गत आधी रात को एक मोटरसाइकिल सवार से बहस के बाद कार सवार युवकों ने पिस्तौल निकाल ली और फायरिंग कर दी। यही नहीं, गोली मोटरसाइकिल सवार को नहीं बल्कि गाड़ी में बैठे व्यक्ति के साथी को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तुरन्त पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब इनोवा सवार युवक सरहिंद से पटियाला की ओर आ रहे थे। रास्ते में कार सवार की एक मोटरसाइकिल सवार से बहस हो गई। इसके बाद कार सवार व्यक्ति ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पर पिस्तौल तान दी और फायरिंग कर दी, लेकिन उसकी एक गोली उसके साथी को हो जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच दौरान सामने आया है कि जिस पिस्तौल से गोली चलाई गयी, वह अवैध है।

error: Content is protected !!