Friday, January 23, 2026
news update
Movies

अमिताभ बच्चन हुए भावुक, पोस्ट के ज़रिए फैंस को कहा धन्यवाद

मुंबई
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की छोटी-सी झलक देखने के लिए हर रविवार को उनके घर के बाहर भारी संख्या में प्रशंसक इकट्ठा होते हैं। यह अटूट सिलसिला पिछले 43 साल से चला आ रहा है। फैंस का इस कदर प्यार और समर्पण देखकर 'पा' अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उन्हें नमन किया है।
'बिग बी' ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आभार व्यक्त करते हुए एक भावपूर्ण पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "1982 से हर रविवार को मेरे घर 'प्रतीक्षा' के बाहर प्रशंसकों का प्यार और स्नेह देखने को मिलता रहा। जब 1992-93 में अपने परिवार के साथ स्थायी निवास 'जलसा' में आया, तब भी यह सिलसिला हर रविवार को जारी है। पिछले 43 साल से देशवासियों के प्यार का इससे बड़ा उदाहरण नहीं है जिसका मैंने हमेशा सम्मान किया है और हमेशा करूंगा। मैं विनम्रता के साथ सिर झुकाता हूं।"

इससे पहले अभिनेता ने शुक्रवार को नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल का हिस्सा बनने की इच्छा जताई। पौराणिक ड्रामा फिल्म रिलीज के एक साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने इसके सीक्वल के बारे में एक बड़ा संकेत दिया।

बिग-बी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है… वैजयंती मूवीज और इसे मूर्त रूप देने वाले और इससे जुड़ने वाले बुजुर्गों के आशीर्वाद के कारण मैं इसकी प्रशंसा और सम्मान करता हूं… अगर वे कभी भी मुझसे पूछें तो मैं कभी भी इसका हिस्सा बनूंगा।"

बच्चन का पोस्ट निर्माताओं द्वारा सोशल मीडिया अपडेट पर आया जिसमें वैजयंती मूवीज ने लिखा था, "हमने एक सपने के साथ शुरुआत की… और आपने इसे एक महाकाव्य में बदल दिया। कल्कि 2898 एडी के एक साल का जश्न मनाते हुए दर्शकों को धन्यवाद। यह यात्रा जितनी हमारी है उतनी ही आपकी भी है।"

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ और भी कलाकार शानदार भूमिकाओं में थे। वैजयंती मूवीज के बैनर तले अश्विनी दत्त द्वारा समर्थित यह फिल्म 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन अगली बार नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण: पार्ट 1' में नजर आएंगे। फिल्म में वह जटायु का किरदार निभाएंगे।

error: Content is protected !!