International

अमेरिकन एयरलाइंस में यात्री के बैग में रखे लैपटॉप से धुआं निकलने के कारण विमान को खाली कराना पड़ा

वाशिंगटन
सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से मियामी जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की एक उड़ान में एक यात्री के बैग में रखे लैपटॉप से धुआं निकलने के कारण विमान को खाली कराना पड़ा। एयरलाइन ने बताया कि विमान से बाहर निकलते समय एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। यात्रियों को आपातकालीन ‘स्लाइड' और ‘जेट ब्रिज' के जरिए बाहर निकाला गया।

सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग के अनुसार, दो और यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं। एयरलाइन ने बताया कि यात्री जब विमान में सवार हो रहे थे, तभी चालक दल को लैपटॉप से ​​धुआं निकलने की सूचना मिली। संघीय विमानन प्रशासन के प्रवक्ता स्टीव कुलम ने कहा कि एजेंसी मामले की जांच करेगी।

 

error: Content is protected !!