छह सूत्रीय मांग को लेकर आंबा कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने दिया धरना… मांगें पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध होगा आंदोलन…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Impact desk.
बीजापुर। अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने जिला मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन स्टेडियम में एक दिनी सांकेतिक धरना दिया। संघ ने मांगांे से संबंधित एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम बनाया है। पदाधिकारियों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करें और मांगें पूरी कर राहत दें।
छह सूत्रीय मांगों में पहली मांग शासकीय कर्मचारी घोषित करने तक घोषणा पत्र में उल्लेखित कलेक्टर दर वरिष्ठता के आधार पर देने, हड़ताल और बर्खास्त अवधि का मानदेय तत्काल देने के साथ पंद्रह सौ रूपए का बढ़ा मानदेय का एरियस देने, पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों के विरूद्ध भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने, पदोन्नति , आयु सीमा में छूट, इसके अलावा आंबा कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति पर पांच लाख तथा सहायिकाओं को तीन लाख रूपए प्रोत्साहन राषि देने, विभागीय पोषण ट्रेकर कार्यों को आॅनलाईन करने हेतु कार्यकर्ताओं को मोबाइल उपलब्ध कराने और रिचार्ज कराने भत्ता की पात्रता दी जाए। सुविधाओं के अभाव में आॅनलाइन कार्य करने हेतु बाध्य ना करने की मांगें शामिल हैं।