Tech

फ्लिपकार्ट का गजब फीचर : सेल प्राइस को लॉक कर बाद में खरीद सकेंगे प्रोडक्ट, देंखे डिटेल…

इम्पैक्ट डेस्क.

Flipkart जल्द ही अपनी सबसे बड़ी एनुअल सेल Flipkart Big Billion Days की मेजबानी करेगा। बीबीडी सेल स्मार्टफोन, लैपटॉप और यहां तक कि किचन अप्लायंसेस जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर भारी छूट के लिए पॉपुलर है। कंपनी हर साल अक्टूबर के फेस्टिव सीजन के आसपास इस सेल को आयोजन करती है।

लेकिन इस बार की सेल ग्राहकों के लिए खास होगी क्योंकि फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा लाया है। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने अपने अपकमिंग बीबीडी इवेंट के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है, यह सेल की 10वीं वर्षगांठ भी होगी। दरअसल, फ्लिपकार्ट एक नए फीचर पर काम कर रहा है ताकि ग्राहकों को प्रोडक्ट के स्टॉक में बने रहने या डिस्काउंट में चेंज होने की चिंता किए बगैर अपनी डील लॉक करने में मदद मिल सके।

ऐसा काम करेगा Flipkart Price Lock Feature
फ्लिपकार्ट अपनी सबसे बड़ी एनुअल सेल से पहले दो नए खास फीचर्स पर काम कर रहा है। ई-कॉमर्स दिग्गज जल्द ही एक ‘प्राइस लॉक’ फीचर पेश करेगा जो ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर किसी भी लिमिटेड टाइम डील को लॉक करने में मदद करेगा। फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट चीफ एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर जयंदाराम वेणुगोपाल ने कहा कि कंपनी इसे अपनी अपकमिंग फेस्टिव सेल में पेश करेगी।

सेल वाली कीमत में कभी भी कर सकेंगे खरीदारी
फ्लिपकार्ट पर प्राइस लॉक फीचर फ्लाइट और होटल बुकिंग की तरह ही काम करेगा। यूजर मामूली शुल्क चुकाकर वेबसाइट पर किसी भी डील की कीमत को लॉक कर सकेंगे। बाद में, यूजर उसी डिस्काउंट प्राइस पर प्रोडक्ट खरीद सकेगा, इससे फर्क नहीं पड़ेगा कि डील लाइव है या नहीं।

प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक होने का टेंशन खत्म
वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि यूजर्स को प्रोडक्ट के आउट ऑफ स्टॉक होने की चिंता भी नहीं होगी। एक बार प्राइस लॉक का उपयोग करके डील रिजर्व हो जाने पर, प्रोडक्ट स्टॉक में वापस आने पर यूजर उसी कीमत पर प्रोडक्ट खरीद सकेंगे।

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल की मेजबानी अक्टूबर में की जाएगी। पिछले दो सालों में, BBD सेल ने iPhones पर भारी छूट की पेशकश के लिए पॉपुलैरिटी हासिल की है। हालांकि, जैसे-जैसे बीबीडी सेल आगे बढ़ती है, डील की कीमतों में हर दिन धीरे-धीरे 1000 रुपये की बढ़ोतरी होने लगती है। जब कोई यूजर प्राइस लॉक का उपयोग करके किसी डील की कीमत को लॉक करता है, तो वे सेल समाप्त होने के बाद भी अपनी खरीदारी जारी रख सकते हैं।

फ्लिपकार्ट अपने लॉयल्टी प्रोग्राम को भी नया रूप देगा
वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए बेहतर बेनिफिट्स के साथ अपने लॉयल्टी प्रोग्राम को बेहतर बनाएगा। हालांकि, उन्होंने इस विषय पर कोई और जानकारी शेयर नहीं की। फ्लिपकार्ट के पास फिलहाल दो लॉयल्टी प्रोग्राम हैं। एक है फ्लिपकार्ट प्लस, जो करीब पांच साल से मौजूद है और दूसरा है हाल ही में लॉन्च हुई फ्लिपकार्ट प्लस प्रीमियम मेंबरशिप। दोनों प्रोग्राम यूजर्स को उनकी पर्चेस हिस्ट्री के आधार पर सुपरकॉइन्स प्रदान करते हैं। इन कॉइन्स को बाद में गिफ्ट वाउचर के लिए रिडीम किया जा सकता है, और यहां तक कि फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर डिस्काउंट का बेनिफिट्स भी उठाया जा सकता है।

सर्च फीचर को बेहतर बना रहा फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट अपनी वेबसाइट के होमपेज को रिफ्रेश करने की भी प्लान कर रहा है। कंपनी अधिक प्रासंगिक रिजल्ट देने के लिए वेबसाइट और एप्लिकेशन पर सर्च फीचर को बेहतर बनाने पर भी काम कर रही है। वेणुगोपाल ने कहा कि फ्लिपकार्ट अपने प्रोडक्ट सर्च को बेहतर बनाने के लिए एआई और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) का उपयोग कर रहा है।