Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

आलोक रंजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, स्पेशल डीजी संजय झा हुए सेवानिवृत

भोपाल
 स्पेशल डीजी ट्रेनिंग संजय झा बुधवार 31 जुलाई को सेवानिवृत हो गए। उनकी जगह 1991 बैच के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रबंध आलोक रंजन को स्पेशल डीजी बनाया जाएगा। इसके बाद सितंबर में स्पेशल डीजी एवं डायरेक्टर अभियोजन सुषमा सिंह सेवानिवृत होंगी।

उनके स्थान पर एडीजी महिला सुरक्षा प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव स्पेशल डीजी बनेंगी। बता दें कि संजय झा परिवहन आयुक्त थे, जिन्हें गुना बस हादसे के बाद पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया था।

इसी वर्ष 30 नवंबर को डीजीपी सुधीर सक्सेना के सेवानिवृत होने पर एक स्पेशल डीजी को डीजीपी बनने का अवसर मिलेगा। ऐसे में स्पेशल डीजी एक पद रिक्त होने पर एडीजी तकनीकी सेवाएं योगेश मुद्गल डीजीपी बनेंगे। बता दें कि प्रदेश में डीजी के काडर पद पांच हैं, पर प्रदेश में काडर और नान काडर मिलाकर इसके 12 पद बनाए गए हैं। काडर पद में डीजीपी के अतिरिक्त, चेयरमैन पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन, डीजी होमगार्ड, डीजी जेल और स्पेशल डीजी प्रशिक्षण के पद शामिल हैं। लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में भी डीजी का पद हैं पर यह काडर पद नहीं है।

अधिकारी का नाम — पदनाम– सेवानिवृत्ति

सुषमा सिंह– स्पेशल डीजी- 30 सितंबर

राजेश कुमार गुप्ता – एडीजी- 30 सितंबर

अनिल कुमार गुप्ता – एडीजी- 31 अक्टूबर

आरके हिंगणकर – डीआइजी -31 अक्टूबर

सुधीर कुमार सक्सेना – डीजीपी – 30 नवंबर

महेंद्र सिंह सिकरवार – आइजी – 31 दिसंबर

error: Content is protected !!