Movies

अल्लू ने शाहरुख-सलमान को फीस के मामले में भी छोड़ा पीछे,A6 के लिए चार्ज किए इतना

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं। इस फिल्म ने साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी जमकर कमाई की। वहीं, अब अल्लू अर्जुन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जवान मूवी के डायरेक्टर एटली अब अल्लू अर्जुन के साथ मिलकर एक मेगा-बजट ‘पैरेलल यूनिवर्स’ फिल्म ‘A6’ बना रहे हैं, और इसके लिए तैयारी का काम जोरों पर चल रहा है। क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए अल्लू ने मोटी रकम वसूली है और इसी के साथ ही वो भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बन जाएंगे। आइए जानते हैं अल्लू की फीस?

एटली की A6 के लिए अल्लू ने वसूली मोटी रकम

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन अपनी अगली फिल्म डायरेक्टर एटली के साथ करने जा रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने निर्माता सन पिक्चर्स के साथ 175 करोड़ रुपये की डील साइन की है, साथ ही मुनाफे में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी का बैकएंड सौदा भी किया है। यह अब तक किसी अभिनेता द्वारा किया गया सबसे बड़ा फ्रंट-एंड डील है, और अल्लू ने अगस्त 2025 से एटली और सन पिक्चर्स के लिए तारीख भी बुक कर दी हैं।

सलमान खान की फीस

प्री-प्रोडक्शन में लगने वाले समय के आधार पर, अगस्त से अक्टूबर के बीच फिल्म को शुरू करने का विचार है। ए6 को वीएफएक्स पर आधारित एक लेवल पर बनाने की बात की जा रही है। बता दें कि सलमान खान की मौजूदा फीस 100 करोड़ रुपये है। फिल्म की शूटिंग 2025 के सेकंड हाफ में शुरू होने की उम्मीद है।

पुष्पा 2 की कमाई

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन 175.1 करोड़ की शानदार कमाई की। फिल्म में एक बार फिर से अल्लू और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीता।