Friday, January 23, 2026
news update
Breaking NewsState News

बस्तर जिले के सभी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, सरकारी वाहन बंद… सरकारी काम काज पूरी तरह ठप..

इम्पेक्ट न्यूज़।रायपुर/जगदलपुर।

मोदी की गारंटी पूरा करने को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर कलम रख मशाल उठा आंदोलन के दूसरे चरण में आज 22 अगस्त 25 को पूरे प्रदेश के समस्त 33 जिला मुख्यालय में सरकारी कर्मियों ने पूरी तरह कामकाज ठप कर एक दिन की हड़ताल किया।

विदित हो कि फेडरेशन के पूर्व निर्धारित बहुत बड़े आंदोलन को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने दो दिन पूर्व ही सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ता में 2% की वृद्धि की घोषणा की। केवल 2% महंगाई भत्ता की घोषणा से सरकारी कर्मी बिफर गए।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का कहना है कि हमने 2 माह पूर्व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को नोटिस देते हुए मोदी की गारंटी पूरी करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर एक चरण का आंदोलन कर चुके हैं। सरकार को चाहिए कि वह फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित कर सौहाद्र पूर्ण वातावरण में 11 सूत्रीय मांगों पर चर्चा करें और उसका यथासंभव निराकरण करें।

इधर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में कृषि उपज मंडी परिसर में प्रातः 10:30 बजे से सभी विभाग के कलेक्टर कार्यालय, कमिश्नर, जिला पंचायत, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, पी एच ई, रेशम, कृषि महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज,बस्तर विश्वविद्यालय तथा और भी अनेक विभाग के समस्त कर्मचारी अधिकारी बहुत अधिक संख्या में एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी करते रहे तथा *मोदी की गारंटी पूरी करने की मांग करते रहे।

इसके पश्चात फेडरेशन के आह्वान पर हो रहे एकदिवसीय हड़ताल में बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों को फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान,अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव,प्रांतीय प्रचार मंत्री टार्जन गुप्ता, जिला संयोजक आर डी तिवारी,सहित समस्त संगठनों के जिला अध्यक्ष गण सर्वश्री मान सिंह भारद्वाज, अजय श्रीवास्तव, डॉ अखिलेश त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश देवांगन, शैलेंद्र तिवारी, मधुसूदन यादव, नारायण सिंह मौर्य, रज्जी वर्गीस, देवराज खूंटे, आनंद कश्यप, अंशुमाली वर्मा, दिलीप चौरसिया, राकेश दुबे, उदय किशोर पांडे, मनोज कुमार, गिरीश कश्यप, पंकज सेठिया, अनिल यादव, दामोदर सेठिया, मोतीलाल वर्मा,बलिराम पुजारी, पल्लव झा, उमेश मेश्राम, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीलम मिश्रा, हेमलता नायक उपस्थित थे।

इनके साथ बस्तर जिले के समस्त विकासखंड संयोजक बकावंड_ संजय चौहान,तोकापाल_जोगेंद्र सिंह कश्यप, दरभा _आशा दान,बस्तानार_ बोडमाराम मंडावी,बस्तर_ शैलेंद्र तिवारी, लोहंडीगुड़ा_उमाशंकर ठाकुर आदि ने संबोधित किया।

इसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे सरकारी कर्मचारियों ने शहर के प्रमुख मार्गो से बहुत बड़ी संख्या में रैली निकाली। जो धरना स्थल से प्रारंभ होकर चांदनी चौक होते हुए न्यू नरेंद्र टॉकीज रोड से नयापारा विधायक निवास के पास से गुजरते हुए सीधे कलेक्ट्रेड पहुंची।

जहां बहुत बड़ी संख्या में कर्मचारियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कर्मियों को मेन गेट पर ही रोक दिया। उसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा अधिकृत अधिकारी ने गेट में आकर फेडरेशन के मांग पत्र मोदी की गारंटी पूरी करने सहित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन लिया गया।

उसके पश्चात रैली वापस धरना स्थल कृषि उपज मंडी पहुंचकर सभा समाप्ति की घोषणा की गई।आज की गई एकदिवसीय हड़ताल में सभा का संचालन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभागीय सचिव मनीष श्रीवास्तव ने मंच का संचालन किया।

error: Content is protected !!