Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

मैनचेस्टर में बुमराह पर निगाहें, इंग्लैंड के दिग्गज बोले– ‘करो या मरो’ मैच में चाहिए जीत!

नई दिल्ली
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट भारत के लिए 'करो या मरो' वाला मुकाबला है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो भारतीय टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट जीतना हर हाल में जरूरी है। इतने महत्वपूर्ण मैच में क्या भारत गेंदबाजी में अपने सबसे बड़े हथियार जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल करेगा? सीरीज से पहले ही यह साफ हो गया था कि बुमराह सभी 5 के बजाय सिर्फ 3 मैच खेलेंगे। अब दो तो वह पहले ही खेल चुके हैं और अब मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या ओवल, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर रहे मोंटी पनेसर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट खेलना ही चाहिए। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है, ‘जसप्रीत बुमराह को अगला मैच खेलना चाहिए। यह भारत के लिए मस्ट-विन मैच है। उन्हें अपने बेस्ट अटैक के साथ खेलने की जरूरत है। बुमराह को अगला टेस्ट खेलना ही होगा। यह देश की वो पिच है जिसमें सबसे ज्यादा गति और उछाल है, इसलिए उन्हें खेलना होगा।’

बुमराह मौजूदा सीरीज के पहले और तीसरे टेस्ट में खेले थे। संयोग से दोनों ही टेस्ट में भारत की हार हुई थी और जिस दूसरे टेस्ट में वह नहीं खेले थे, उसमें टीम ने 336 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी। बुमराह ने सीरीज में खेले अपने दोनों ही मैच में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया।

भारतीय टीम भी मैनचेस्टर में अपने स्पीड स्टार के साथ उतरना चाहेगी लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से न चाहते हुए भी उसे अपने स्टार को नहीं उतारने का फैसला लेना पड़ सकता है। भारत के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट भी मानते हैं कि टीम मैनचेस्टर में बुमराह को खिलाना चाहती है।

डोशेट ने कहा, 'हमें पता है कि हम उसे आखिर के दो टेस्ट में से किसी एक में ही खिला सकते हैं। मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर है, इसलिए हमारा उन्हें खिलाने की तरफ झुकाव है। लेकिन हम वर्कलोड और ओवल की स्थितियों समेत सभी पहलुओं को देखेंगे।'

 

error: Content is protected !!