महाशिवरात्रि के अवसर पर अमरकंटक में आयोजित होने वाले मेले में सभी व्यवस्थाएं रहे चाक चौबंद- कलेक्टर
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अमरकंटक में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय मेले मे सभी व्यवस्थाएं चुस्त एवं दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को सूचीबद्ध करें तथा मेले में कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, फायर सेफ्टी, स्वास्थ्य शिविर, एंबुलेंस व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट तथा यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमरकंटक मेला ग्राउंड के पीछे तथा गोंडवाना मेला ग्राउंड में पार्किंग स्थल की व्यवस्था भी बनाई जाए तथा मेले हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा साफ सफाई एवं मेला ग्राउंड में विद्युत व्यवस्था बेहतर हो, अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ महिपाल सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर सुधाकर सिंह सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
स्कूलों में चलाया जाए नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम
कलेक्टर ने अधिकारियों को स्कूलों में नशा मुक्ति के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूलों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का कैलेंडर जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए तथा औषधि निरीक्षक को पुलिस बल के साथ जिले में संचालित दवाई दुकानों का निरीक्षण कर नशीली दवाइयां के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। इसी प्रकार बैठक में कलेक्टर ने जिले में अफीम, गांजा तथा अन्य नशीली फसलों का भी निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं समय सीमा की बैठक में की गई कार्यवाहियों की जानकारी देने के निर्देश औषधि निरीक्षक को दिए। बैठक में स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन के संबंध में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से आईटीआई के प्राचार्य ने उसके उद्देश्य तथा विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में अवगत कराया।
ध्वनि विस्तारक यंत्र के विरुद्ध करें कार्यवाही
बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल जारी हो चुकी है तथा इस दौरान बच्चे अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। अगर किसी क्षेत्र में रात्रि 10ः00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउड वॉल्यूम में बजते मिलता है, तो संबंधित पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी चलाएं नाइट क्लीनिंग अभियान
बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नाइट क्लीनिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के सभी क्षेत्रों में साफ सफाई एवं स्वच्छता बेहतर हो तथा नाइट क्लीनिंग अभियान में चल रही गतिविधियों की जानकारी फोटो सहित व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा जाए।
31 मार्च से ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से छुट्टी होगी स्वीकृत
बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को 31 मार्च तक ई-ऑफिस प्रणाली में शिफ्ट होने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी अधिकारियों को 31 मार्च से अवकाश ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से स्वीकृत होगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय नस्तियों को ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त करें।
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण गंभीरता के आधार पर करें
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण पूरे गंभीरता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी प्रकार कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कॉलोनी में स्थित चिल्ड्रन पार्क के शेष कार्यों को पूर्ण करने, सीएम राईज स्कूल पहुंच मार्ग की स्थिति, ड्रॉप आउट बच्चों के पंजीयन, कुर्की वारंट, संपत्तिकर नोटिस, सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान सहित अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए।