रैन बसेरा की सभी व्यवस्था को रखें दुरुस्त आयुक्त श्री मंडावी…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सीजी इम्पैक्ट न्यूज़
जगदलपुर , 23 दिसम्बर . बस्तर में पड़ रहे कड़ाके की ठंड में रेन बसेरा में आकर रहे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा व समस्या तो नहीं हो रही उसे विषय को गंभीरता से लेते आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने शुक्रवार को देर रात अचानक शहर के नया बस स्टैंड में स्थित रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण कर रेन बसेरा की स्थिति का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों एवं रेन बसेरा को संचालित कर रहे महिला समूह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । आयुक्त श्री मंडावी शुक्रवार की देर रात अचानक रेन बसेरा पहुंच वहां की व्यवस्था का जायजा लिया ।
आयुक्त ने रेन बसेरा में रह रहे लोगों से हाल-चाल जानकार वहां की व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर लोगों से जानकारी लिया । आयुक्त के चर्चा के दौरान कोंटा से आयें एक व्यक्ति ने रेन बसेरा की व्यवस्था की तारीफ किया और बताया कि रेन बसेरा में सारी सुविधाएं बहुत अच्छी है । वर्तमान में रैन बसेरा में कल 50 बिस्तर में 30 बिस्तर महिलाओं का ,20 बिस्तर पुरुषों का एवं 10 बिस्तर दिव्यांग जनों के लिए रखा गया है जिसमें प्रतिदिन रात का किराया प्रति बिस्तर ₹30 रूपये निर्धारित किया गया है । आयुक्त श्री मंडावी ने रैन बसेरा में समुचित व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए रेन बसेरा की साफ सफाई ,बाथरूम की व्यवस्था ,समुचित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया । आयुक्त ने रैन बसेरा में जल्द सीसीटीवी कैमरा एवं टीवी लगाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है ।आयुक्त ने कहा रेन बसेरा पहुंच रहे लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सभी चीजों का विशेष ख्याल रखें । रेन बसेरा को संचालित करने वाली महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेकर कमियों को दूर करने के साथ वहां आ रहे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ख्याल रखें । इस दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री धर्मेंद्र मिश्रा राजस्व अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी नाग ,राजस्व विभाग के राकेश यादव ,विनय श्रीवास्तव ,कुलदीप पाणिग्रही व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।