International

बांग्लादेश से लगी भारत की सीमा पर अलर्ट जारी, जासूसी पर उतरा बांग्लादेश! कर दी बड़ी हरकत

ढाका
बांग्लादेश से लगी भारत की सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, इसे लेकर सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन खबरें हैं कि बांग्लादेश की तरफ से ड्रोन्स की तैनाती की रिपोर्ट्स के बाद भारत भी हरकत में आ गया है। कहा जा रहा है कि ये ड्रोन्स तुर्की में बने हैं और बांग्लादेश खुफिया जानकारी जुटाने में इनका इस्तेमाल करता है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल के पास ड्रोन्स तैनात किए हैं। खास बात है कि यह घटना क्रम ऐसे समय पर हुआ है, जब खबरें हैं कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार गिरने के बाद सीमा के आसपास आतंकवादी गतिविधियों में इजाफा हुआ है। फिलहाल, सेना की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि भारत की सीमा के पास बायरैक्टर टीबी2 UAV की तैनाती के बारे में सेना जानकारी जुटा रही है। कहा जा है कि इस संबंध में बांग्लादेश का कहना है कि सुरक्षा कारणों से इनकी तैनाती की गई है। इधर, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन्स की तैनाती को लेकर भारत भी अलर्ट मोड पर है।

रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया जानकारी है कि हसीना सरकार में कमजोर पड़े चरमपंथी तत्व एक बार फिर भारत से जुड़ी सीमा के पास सक्रिय हो रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि आतंकवादी समूह और तस्करी का नेटवर्क बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता का फायदा उठाकर भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं।

चैनल से बातचीत में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हसीना की सरकार गिरने के बाद सीमावर्ती इलाकों में भारत विरोधी तत्वों में बढ़त देखी गई है। राजनीतिक अस्थिरता और एडवांस UAV की तैनाती के चलते भारत की सीमाओं पर भारी निगरानी की जरूरत है।' खास बात है कि बांग्लादेश ने इस साल ही Bayraktar TB2 हासिल किए थे। खबर है कि फिलहाल 12 में से 6 ड्रोन संचालित किए जा रहे हैं।