Saturday, January 24, 2026
news update
Sports

अल्काराज ने कहा, विंबलडन के बाद दर्द के साथ खेल रहा हूं

पेरिस
 कार्लोस अल्काराज ने पेरिस ओलंपिक की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल में टालोन ग्रिक्सपुर पर 6-1, 7-6 (3) से जीत के बाद कहा कि वह विंबलडन के बाद से ही जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के दर्द से जूझ रहे हैं। अल्काराज ने इस मैच के दौरान मेडिकल टाइम आउट भी लिया। वह ओलंपिक के पुरुष युगल में राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनाकर भी खेल रहे हैं।

इस साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीतने वाले अल्काराज ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मुझे अभी इस दर्द के साथ ही खेलना होगा। मैं जल्द से जल्द इससे उबरने की कोशिश करूंगा।’’ अल्काराज ने कहा कि ग्रिक्सपुर का सामना करने से पहले उन्होंने नोवाक जोकोविच की नडाल पर 6-1, 6-4 से जीत का कुछ हिस्सा देखा था।

उन्होंने कहा, ‘‘जोकोविच जब इस तरह का खेल दिखा रहे हों तो तब वास्तव में उनका सामना करना बेहद मुश्किल होता है। वह बेहद आक्रामक खेल दिखा रहे हैं और किसी तरह की गलती नहीं कर रहे हैं। राफा ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था।’’

 

error: Content is protected !!