Friday, January 23, 2026
news update
District Dantewada

गांव-गांव में मतदान प्रति जगा रहे हैं अलख : रंगोली, चित्रकला, निबंध बनाने सहित मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का दिया गया संदेश…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित किये जाने हेतु गांव-गांव में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत अधिकारियों-कर्मचारियों सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन और महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा ब्लॉक के मटेनार स्कूल के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए अभिप्रेरित किया गया। इस छात्र-छात्राओं ने वोट को रेखांकित करते हुए सुंदर और आकर्षक मानव श्रृंखला बनाने के साथ ही मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने सन्देश दिया।

error: Content is protected !!