National News

नवाब मलिक को अजित गुट के एनसीपी ने आखिरकार अपना उम्मीदवार बना दिया, भड़की उद्धव सेना

मुंबई
नवाब मलिक को अजित गुट के एनसीपी ने आखिरकार अपना उम्मीदवार बना दिया है। नवाब मलिक की कई महीनों से चल रही कोशिशों को आखिरकार कामयाबी मिल गई। नवाब को टिकट देने के खिलाफ ही एनसीपी और भाजपा में रार छिड़ी थी। भाजपा इसके सख्त खिलाफ थी। अब नवाब मलिक को एनसीपी का टिकट मिलने के बाद उद्धव गुट ने तंज कसा है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने फडणवीस पर कसा तंज
उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने फडणवीस पर नवाब को लेकर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा, दाऊद का साथी अब आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस का सबसे करीबी बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि 'दाऊद का दोस्त' अब आधिकारिक तौर पर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में चुनाव लड़ रहा है। देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटने वाले आज कहां हैं?

क्या बोले नवाब मलिक?
टिकट मिलने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि आज मैंने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी पर्चा दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर जमा कर दिया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं।

पांच बार के विधायक रह चुके नवाब मलिक
नवाब मलिक 5 बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। पहली बार वो मुस्लिम बाहुल्य नेहरू नगर सीट से 1996 में सपा के टिकट पर उपचुनाव जीते थे। इसके बाद वो 1999 के विधानसभा चुनाव में दोबारा सपा से ही लड़े और जीते भी। इसके बाद वो 2004 और 2009 का चुनाव जीते। इसके बाद 2014 में नवाब मलिक अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़े और शिवसेना प्रत्याशी से मामूली अंतर से हार गए। हालांकि, 2019 में नवाब मलिक फिर से यहीं से लड़े और चुनाव भी जीते।