Madhya Pradesh

सतना के अजय और राधा ने हरियाणा में किया सुसाइड, लव मैरिज की थी

 सतना

 करनाल में पति -पत्नी दोनों ने आत्महत्या कर ली। दंपति किराए के मकान में रहते थे। पत्नी ने घर में फांसी लगा ली। इसके बाद पति ने घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में पेड़ पर फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच  शुरू कर दी है।

दोनों के बीच होते थे झगड़े

मामला करनाल के कोहंड गांव के अलीपुर रोड का है। मृतकों की पहचान अजय और उसकी पत्नी राधा के रूप में हुई है। दोनों मध्य प्रदेश सतना जिले के कचनार गांव के रहने वाले हैं। करीब 3 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। परिजनों का कहना है कि दोनों जिस फैक्ट्री में काम करते थे, वहां पर बबलू उर्फ मास्टर भी काम करता है।

अजय की मां शकुंतला ने आरोप लगाया है कि बबलू की वजह से राधा और अजय के बीच झगड़ा होता था। क्योंकि अजय को शक था कि उसकी पत्नी का बबलू के साथ अफेयर चल रहा था। इस बात को लेकर शनिवार 25 अगस्त की रात को अजय और राधा के बीच झगड़ा भी हो गया था। जिसके बाद राधा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।

केस में फंसाने की धमकी

अजय ने मकान मालिक सुरेंद्र को बुला लिया। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो राधा पंखे पर फंदे से लटकी हुई थी। फैक्ट्री में काम करने वाले बबलू को इस बारे में पता लगा तो वो भी मौके पर पहुंच गया। उसने अजय को फंसाने की धमकी दी थी। अजय की मां शकुंतला का कहना है कि राधा के सुसाइड करने के बाद अजय घर से निकल गया। जब वह उसे पकड़ने के लिए दौड़ी तो बबलू ने उसे पकड़कर कमरे में बंद कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। राधा के शव को कब्जे में ले लिया। अगले दिन पुलिस ने रविवार 26 अगस्त को घर के पास खेत में पेड़ पर अजय फंदे पर लटा हुआ मिला। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रात को पति-पत्नी में झगड़ा हुआ
अजय की मां शकुंतला ने बताया कि वह 2 बेटे और बेटी के साथ जीटी रोड पर बलवान कॉलोनी में रहती है। दूसरा बेटा अजय अपनी पत्नी राधा के साथ कोहंड में किराए पर रहता था। दोनों अलीपुर रोड पर कालीन फैक्ट्री में काम करते थे। रविवार रात को अजय और राधा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। राधा ने दरवाजा बंद कर लिया।

इसके बाद अजय ने मकान मालिक सुरेंद्र को बुलाया। वहां पड़ोसी भी जमा हो गए। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो राधा पंखे पर फंदे से लटकी हुई थी। फैक्ट्री में काम करने वाले मास्टर को इसकी सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गया।

मास्टर ने परिवार को कमरे में बंद किया
शकुंतला ने आगे बताया कि राधा के सुसाइड करने के बाद अजय घर से निकल गया। वे उसे पकड़ने के लिए पीछे दौड़े तो मास्टर ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर आई और राधा का शव कब्जे में ले लिया। सोमवार सुबह अजय का शव भी घर के पास ही खेत में फंदे पर लटा हुआ मिला।

मां बोलीं- कुछ दिन पहले बेटे को धमकी दी थी
शकुंतला ने बताया कि अजय मेरा बड़ा लड़का था, उससे छोटे 2 लड़के व एक लड़की भी है। अजय का 2 साल का बेटा है। वह बिना मां-बाप का हो गया है। बेटा और बहू अच्छी तरह से रहते थे। मास्टर के कारण दोनों में झगड़े हुए। कुछ दिन पहले मास्टर ने अजय को धमकी दी थी कि वह पत्नी से झगड़ा करने पर उस पर कार्रवाई कराएगा। मास्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

DSP बोले- दोनों के परिजनों के बयान पर कार्रवाई होगी
इंद्री के DSP सुभाष चंद्र ने बताया कि सुसाइड की सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। मृतका राधा के परिजनों को भी सूचना दी गई है। उनके करनाल आने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। दोनों के परिजनों के बयान के आधार पर ही कार्रवाई होगी।