पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ…सीपीआई ने राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
पिछले 13 दिनों से लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है जिसका असर बाजार पर पड़ रहा है। खाद्य सामग्री व दैनिक उपयोगी समान भी महंगे हो रहे है जिसको लेकर सीपीआई ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौपा।
आज जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यलय के समक्ष सीपीआई नेता व पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर नारेबाजी की। और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार आरपी बघेल को सौपा। ज्ञापन में लिखा गया कि आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार पर पेट्रोलियम पदार्थों में हो रहे वृद्धि को बंद करने व वापस लेने के लिए अपनी शक्ति का इस्तेमाल करने की कृपा करें। इस दौरान मनीष कुंजाम, रामा सोढ़ी, हड़मा राम, देवा राम, महेश कुंजाम, राजेश नाग समेत सीपीआई कार्यकर्ता मौजूद थे
मनीष कुंजाम ने कहा कि इस तरह पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी करना गलत है। सरकार को चाहिए कि बडी हुई कीमत को वापस ले और आम जनता को राहत दे।