Saturday, January 24, 2026
news update
District Bastar (Jagdalpur)

फिर मिले चार कोरोंना पाजिटिव…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर, 06 जनवरी ।  छत्तीसगढ़ में महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। बस्तर फिर दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। नए वैरिएंट जेएन-1 के खतरे के बीच कोरोना ने धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। ज्ञात हो कि बस्तर जिले के 9 लोग अब- – तक कोरोना वायरस के चपेट में आए है। अच्छी बात 7 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए है, वहीं 2 एक्टिव मरीज है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बस्तर जिले में प्रतिदिन 100 से • अधिक सैंपलों की जांच की जा रही है।

बीते 24 घंटों में कोरोना के दो नए मरीज की पहचान हुई है। स्वास्थ्य अमला दोनों मरीज को होम आईसोलेशन पर रखा गया है। शहर में बाहर से आने वाले लोगों की जांच पर भी फोकस किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर जांच के लिए एक- एक टीम को लगाया गया है। इसके अलावा एक मोबाइल यूनिट भी जांच के लिए रखी गई है।

कोरोना का मामला फिर से आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी किया है। जिले में कोविड की जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। अलग-अलग हास्पिटल में पहुंचने वाले कोविड के लक्षण वाले मरीजों का एंटीजन किट से अनिवार्य तौर पर जांच की जा रही है। दक्षिण-पूर्व जिला कोंटा में अब तक कोरोना के 2 मामले मिले हैं। कुछ दिन पूर्व ही कोंटा बस्ती के वार्ड क्रमांक 4 की एक महिला कोविड पाजीटिव मिली थीं, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन कर दिया। ताजा मामला गुरुवार को मिला.
error: Content is protected !!